Yono sbi, banking, recharge, deposit, insurance, mutual funds, fund transfer, mini statement, policy, loan, account summery, investment, Life insurance, pension plan, retirement policy, travel, books ticket,SIP, RD,

Responsive Ads Here

Monday, September 9, 2019

Block card को Unblock , Acitvate कैसे करे ?


दोस्तों हमारे yono sbi में आपका फिर से स्वागत है , आज हमारे इस पोस्ट में हम आपको block किये गये ATM card को फिर से Activate चालू करने के बारे में बतायेंगे जिससे की हमारा block किया गया card फिर से Activate हो जाये और हमारे daily use में उपयोग होता रहे यह Activate हम अपने yono app में बस कुछ ही minute में आसानी से कर पाएंगे |

Block ATM card को Unblock करे 

दोस्तों हम आपको फिर से बता देते है की  Temporary block किये गये card को ही हम सिर्फ activate कर सकते है Permanent block card को activate नही किया जा सकता है,  जब हमारा card कही गुम हो जाये तो और ढूडने पर मिल जाता है तो Temporary block card को activate करने पर वह पुराने card की तरह फिर से use में आ जाता है और उसकी validity उतनी ही रहती है की  जितना की पहले थी |

भविष्य में यदि हमें कभी temporary card को unblock करना हो तो उसे हम Activate कही भी रहकर किसी भी time पर कर सकते है और न ही इसके लिये हमें कोई from भरने की जरूरत होती है सिर्फ yono app के द्वारा activate किया जा सकता है और इस से हमारा ATM card तुरंत ON हो जायेगा |

Step – 1

Yono sbi app को MPIN या user ID डालने पर यह Auto login हो जाता है | login होते ही yono app का page open हो जाता है जिसमे हम उपर दिए गये 3 लाइन में टच करके Service Request के option में जाते है या फिर उसी page में निचे आने पर Quick Links के Service Request में जाकर क्लिक करते है |

Step – 2

Service Request का page open होता है जिसमे हम Activate card में जाकर क्लिक करते है , वहा जाकर आपको block किये हुए card का account number select करना  पड़ेगा और निचे block card का number भी डालना पड़ेगा और फिर next पर क्लिक करते है |

Step – 3

 Next पर क्लिक करते ही new page खुल जाता है जिसमे OTP का option रहता है जो आपके registered मोबाइल फ़ोन या email id में आता है , OTP डालकर submit करते ही एक Popup msg आएगा जिसमे हमारा card unblock होकर activate हो जायेगा |

 इस तरह से आप आसानी से unblock कर activate कर सकते है और यह card फिर से हम कही भी use कर सकते है card की validity में कोई फर्क नही पड़ता है |  

4 comments:

  1. Sir mujhe 3053 inviled card number Bata rahi hai

    ReplyDelete
  2. Sir mera yoni SBI I'd block ho gaya hai usko unbkaise karenge mobile Phone se

    ReplyDelete
  3. Mera sbi yono page open nahi ho raha h

    ReplyDelete