दोस्तों हमारे yono sbi में आपका फिर से स्वागत है , आज
हमारे इस पोस्ट में हम आपको ATM card गुम जाने पर पर yono sbi app से block कैसे
करे उसके बारे में हम आपको बतायेंगे , दोस्तों ATM card कभी भी गुम सकता है या फिर
चोरी हो सकता है तब हम कही भी रहकर बिना बैंक जाये हम अपना ATM card को आसानी से
yono app की सहायता से block कर सकते है |
block हम कही भी रहकर किसी भी time पर कर सकते है और न ही
इसके लिये हमें कोई from भरने की जरूरत होती है सिर्फ yono app के द्वारा block
किया जा सकता है और इस से हमारा ATM card तुरंत block हो जायेगा और वह ATM card
किसी भी कम का नही रहेगा |
यह block करने की
प्रकिया Temporary या फिर Parmanent होती है जिसमे Temporary block करने पर इसे
फिर से unblock किया जा सकता है , जब हमारा card घर में गुम हो गया हो या फिर कही
आस पास हमे लगता है की मिल जायेगा तो Temporary block करना चाहिए | हमे लगता है की
हमारा card कही बाहर गुमा हो पर नही मिल
सकता है तब Parmanent block करना चाहिए इस block में unblock नही किया जा सकता है
|
Block करने पर यह तुरंत block हो जाता है और कुछ देर में
हमारे द्वारा किया गया block , ATM card किसी काम का नही रहता है | यह तकनीक बहुत
सरल रहता है और हमें डरने की बिल्कुल भी जरूत नही होती है |
Step – 1
Yono sbi app को MPIN या user ID डालने पर यह Auto login हो
जाता है | login होते ही yono app का page open हो जाता है जिसमे हम उपर दिए गये 3
लाइन में टच करके Service Request के option में जाते है या फिर उसी page में निचे
आने पर Quick Links के Service Request में जाकर क्लिक करते है |
Step – 2
क्लिक करते ही Service Request new page open हो जाता है जिसमे हम Block ATM/Debit Card के
option में जाते है , जाते ही हमे हमारा Internet banking profile password देते
है फिर submit करते ही , submit करते ही फिर new page open हो जाता है जिसमे आपको
ATM card से related कई सारे option मिल
जाते है जिसमे Block Card में जाते है |
Step – 3
Block card पर क्लिक करते ही block का new page open हो
जाता है , यहाँ block all card का option आ रहा है आपके पास जितने भी ATM card
होंगे सभी block हो सकते है |
निचे select account पर क्लिक करते ही अगर आपके पास एक से
अधिक sbi के बैंक account होंगे तो आपके जिस बैंक account का card block करना होता
है select करते है|
फिर select बैंक account का निचे इसका जो भी card होगा उसका
last 4 digit आ जायेगा, उसमे क्लिक करते है |
निचे फिर आपसे पूछता है की Temporary block करना है की
Permanent block करना है की वो आपके हिसाब से रहेगा , किसी भी block के icon पर
क्लिक कर next पर क्लिक करते है |
Step – 4
Next पर क्लिक होते ही आपको review करायेग जिसमे आपका पीछे
किया गया option का details दिखेगा जिसे check कर confirm पर क्लिक करते है |
क्लिक करते ही new page open हो जायेगा जिसमे एक OTP का
page खुल जायेगा जो हमारे registered phone number या फिर email id पर एक OTP आ
जायेगा , OTP डालकर निचे submit पर क्लिक करते है |
क्लिक करते ही एक Poupup का msg आ जायेगा जिसमे आपका card
number दिखता और block जिस option से किया गया है दिखाई देता है और हमारा card
block हो जाता है|
check करने के लिए फिर से step 1 से service request में
block card में जाकर account number select करते है तो उस account से related कोई भी card number Active नही होता है
, जिस से की कोई भी missuse नही हो पता है |
इस तरह से दोस्तों yono sbi app की सहायता से अपना card block
कर सकते है , जो की temporary या फिर parmenanet होता है, यह process बहुत ही
आसानी से हो जाता है |
अगले पोस्ट में Temporary block किये गये एटीएम card को
Active करना बतायेगे
parmenanet block होने पर बैंक में जाकर संपर्क करना होगा या
फिर new card के लिये apply करना पड़ेगा |
No comments:
Post a Comment