Yono sbi, banking, recharge, deposit, insurance, mutual funds, fund transfer, mini statement, policy, loan, account summery, investment, Life insurance, pension plan, retirement policy, travel, books ticket,SIP, RD,

Responsive Ads Here

Monday, October 14, 2019

Yono Sbi से करे स्वयं का दुर्घटना बीमा योजना |


दोस्तों फिर से आपका हमारे yono sbi के में आपका हार्दिक स्वागत है आज के इस post में हम yono से Personal Accident Inusrance यानि के स्वयं का accidental जीवन बीमा करने के बारे में आज हम आपको सिखायेंगे, दोस्तों दुर्घटना कभी भी किसी भी के साथ किसी भी समय घट सकती है जिसमे व्यक्ति की अपनी जान गवानी पड़ती है ऐसे समय में व्यकित अगर अपना कोई स्वयं का जीवन बीमा कराया होता है तो उसके Family वाले को उनके insurance का प्रीमियम amount उन्हें मिल जाता है चलो दोस्तों फिर आज कुछ नया जानते है और सिखते है |


दोस्तों बीमा करने के लिए हमे ज्यादा कुछ टेंशन लेना वाला काम नही करना पड़ता है यह बहुत ही आसनी से हम अपना या फिर किसी और चीज़ का बीमा हम कर सकते है यह हम आपको personal accident inusrance के बारे में  बात करेंगे अगर क्योकि दोस्तों insurance अलग अलग प्रकार की होती है जैसे की Bike Inusrance, Car Inusarance, Helath Inusarance, life Insurance, House, Bushiness इत्यादी बहुत सारे inusarance होते है, जिनमे अलग अलग प्रकार के बीमा का योजना के फायदे हमे मिलते है |

Personal accident एक साल का होता है जिसमे हमे आपको कुछ कम बहुत ही प्रीमियम amount भरना पड़ता है और उसके बदले बीमा का amount बहुत ही ज्यादा होता है और यह व्यकित के Nominee जिसे भी वह अपने घर वाले को बनाया होगा उसके द्वारा claim करने पर उन्हें बीमा amount मिल जाता है  इसे दोस्तों शार्टकट में PAI insurance कहते है, यह insurance करने पर एक bond पेपर मिल जाता है जिसमे हमे सिर्फ एक साल के लिए vaildity रहता है जिसमे चालू होने की तारीख से लेकर अंतिम तारीख तक रहता है और बीमा का प्रीमियम amount और insurance amount रहता है और उसमे नॉमिनी का नाम रहता है जिस व्यक्ति का insurance रहता है उसे कुछ हो जाने पर बीमा amount नॉमिनी वाले व्यकित को मिल उनके account मिल जाता है |

Step - 1

Yono sbi app को MPIN या फिर user id के द्वारा login करते है, login होते ही हम yono के पेज में जाते है जहाँ पर हम Insurance के option में जाकर click करते हैं।

Step - 2

Click करते ही My Insurance का नई पेज खुल जाता है जिसमे हम Buy A Policy में जाकर cick करते हैं, click करते ही फिर से new पेज open होता है जहाँ पर बहुत सारे अलग अलग Insurance होते है यहा पर हमे PAI इन्सुरेंस करना है तो हम Personal Accident Insurance में जाकर cilck करते है।

Step-3

इस पेज में हमे Insurance के सारी detail दिखाई देती है जिसके Terms and conditions पड़कर उसमे Right का blue tick कर next पर क्लिक करते है।

क्लिक होंते ही नई पेज खुल जाता है जहा पर हमें PAI Insurance की details दी जाती है जिसे पढ़कर समझकर उसमे click करते है, क्लिक होते ही PAI की सारी Key Features, coverages, औऱ FAQs details होती है।

दोस्तो इस PAI Insurance में व्यक्ति के मृत्यु होने पर ही coverage amount pay होगा, और यह insurance सिर्फ 18 साल से 65 साल तक के व्यकितयो के लिये है।

Step - 4

निचे Get A Quote पर क्लीक करते है, जहा पर PAI की पूरी प्रक्रिया चालू होती है जिसमे अलग अलग premium amount होते है 100, 200, 500, 1000 और Sum Insured amount 2l, 4l, 10l, 20l होता है

नीचे साइड Policy की start date और end date रहता है यह policy की validity एक साल का रहता है, policy complete होने के बाद फिर से इसे open करवाना पड़ता है Step - 1
Yono sbi app को MPIN या फिर user id के द्वारा login करते है, login होते ही हम yono के पेज में जाते है जहाँ पर हम Insurance के option में जाकर click करते हैं।

नीचे साइड Policy की start date और end date रहता है यह policy की validity एक साल का रहता है, policy complete होने के बाद फिर से इसे open करवाना पड़ता है इसमें Policy रिन्यूअल नही होती है |

Step – 5


Next होते ही न्यू पेज आ जाता है जिसमे Additional Details PAI का रहता है Name, Birthday, Gender, Email id, Mobile Number, PIN code, Hometown Address, Sum Insured इत्यादि चीज़े चेक कर नेक्स्ट करते है, जिसमे हमे नॉमिनी Details submit कर accept the Declaration पर tick कर next करते है |

यहाँ पर आपको Payment Details submit करना होता है, जहां पर account select कर Pay करना होता है और processd पर क्लिक करते ही हमारी पालिसी की प्रक्रिया पूरी हो जाती है, और हमे हमारे फ़ोन पर ही पालिसी की कॉपी और yono में हमारी पालिसी my Insurance में आ जाती है |



1 comment:

  1. Hey, thank you Yono SBI, for sharing this amazing article with the complete procedure for doing self Personal Accident Insurance in simple 5 steps. However, I have one doubt regarding the nominee, can we make two or more persons as our nominee in Personal Accident Policy?

    ReplyDelete