दोस्तों हमारे इस yono sbi में आपका फिर से स्वागत है, हम
आपका फिर से हार्दिक अभिनंदन करते है आज के इस पोस्ट में हम आज SBI की policy को
कैसे अपने yono app में link करे उसके बारे में जानेंगे | दोस्तों आजकल हर व्यक्ति
की छोटी सी छोटी एक policy जरुर होती है चाहे वो, long time का न होकर small time
की policy पर होती जरुर है तो हम अपनी इस policy को Bond Paper के अलावा हम अपने फ़ोन में
yono के माध्यम से save कर रख सकते है |
link your policy in SBI YONO |
Policy yono में
link होने से हम कभी भी अपनी policy से सम्बन्धित जानकारी देख सकते है एवम कब वह
ख़त्म होने वाला है सारी detail आसानी से yono में दिखाई देता है एवम जो bond पेपर
में mention रहता है policy वैसे ही पूरी detail हमें yono में आसानी से दिख जाती
है |
Step – 1
सबसे पहले हम user id या MPIN डालकर हम YONO के app में हम
login होते है | yono login होते ही हम yono के page में आ जाते है, जहाँ हमे yono
का सारा interface दिखाई देता है |
Step – 2
Yono के page में insuracne के option में जाकर क्लिक करते
है, क्लिक करते ही My Insurance करके new page खुलता है जिसमे निचे 3 option दिए
रहते है, जिसमे हम Link A Policy में जाकर क्लिक करते है |
Step – 3
क्लिक करते ही new page खुल जाता है जिसमे हमे policy
number और Birthday Date डालना होता है , याद रहे दोस्तों policy number और date
of birth match होने पर यह process आगे बढता है ,दोनों option mention करने के बाद
निचे Send OTP में क्लिक करना होता है |
यह OTP हमारे registered मोबाइल फ़ोन में number में आता है | OTP आने के बाद हम
otp डालकर निचे link का option रहता है उसमे क्लिक करते है |
Step – 4
क्लिक करते ही एक popup msg आ जाता है जिसमे लिखा होता है
की ( your policy has been linked ) जहाँ हम OK पर क्लिक करते है | क्लिक करते ही
हमे हमारा policy MY Insurance में दिखाई देने लगता है |
जहाँ जाकर हम अपनी policy की सारी details हमें दिखाई देती
है एवम उसका प्रीमियम check कर प्रीमियम pay भी कर सकते है |
No comments:
Post a Comment