Mini statment
दोस्तों हमारे इस yono sbi के अन्दर आपका फिर से स्वागत है
, आपका फिर से हार्दिक अभिनंदन करते हुए आज हम yono sbi के अन्दर mini statment के
बारे में सिखेंगे, mini statment के अंदर हम पैसो की लेन देन की पूरी प्रकिया को
देखते है , इसके द्वारा credit & debit money और कुल amount को देखा जाता है ,
yono sbi के अंदर हम money को आसानी से देखने के अलावा statment download भी कर
सकते है एवम हमें जितने दिनों सज चाहिए होता है उस दिन तक select कर पूरा statment
देख और download कर सकते है |
Mini Statment |
Process
दोस्तों इस process में हम mini statment देखने और download
करने का तरीका बतायेंगे और mini statment के क्या क्या फायदे होते है वह भी बतलाया
जायेगा ?
Step -1
Yono open करते है, सबसे पहले MPIN या फिर user id के
माध्यम के द्वारा yono के एप्लीकेशन में हम login करते है | yono का page खुल जाता
है जिससे हा Accounts में click करते ही new page खुल जाता है जिस पेज में
RELATIONSHIP OVERVIEW लिखा होता है जिससे ब्लू टिक में हमारा पूरा पैसा दिखाई देता
है जितना कि हमारे accounts में होता है |
Step – 2
उसी page में savings account हमारा Account Number और
total balance दिखता है जिसके rights side (<) इस तरह का icon दिखाई देता है
जिस पर clicks करते ही नया page खुलता है , इस new page मे TRANSACTIONS लिखा होता
है तथा उसी page के निचे हमें हमारा Transcations Details दिखाई देता है जिससे
हमें debit & credit पैसा एवम date & time एवम यह पैसा कहा से और किसने
भेजा है उसका नाम दिखाता है |
Step – 3
इसी page में बीच में search का options होता है हम जिस
date का statment देखना होता है search में जाकर उस date को डालकर search किये
हुये date का statment हमे दिखाई दे देता है, उस date में जितना भी transaction
हुआ होता है पूरा हमें debit & credit दिखाई देता है |
Step – 4
इसी page में transaction details के लाइन में download या
फिर msg box का icon बना होता है जिसमे clicks कर statment को अपने फ़ोन में download
कर प्राप्त कर सकते है यह PDF के from में हमें दिखाई देता है |
Step – 5
Download किया गया PDF में पूरी तरह से Date & Time के
साथ credit & debit money एवम total balance दिखाई देता है साथ ही साथ जो भी पैसा
भेजा होता है भेजने वाले का नाम या फिर जहाँ से पैसा आया होता है उसका नाम पता एवम
check draft का number पूरा details के साथ में दिखाई देता है |
Mini statment के फायदे -
Mini statment के द्वारा हमें हमारा पैसा कहाँ से आया कोन
भेजा है कहाँ से आया है कोन से date & time में आया है और कितना आया है किसने
भेजा है पूरी जानकारी हमें mini statment के अंदर आसानी से दिखाई देता है |
No comments:
Post a Comment