Yono sbi, banking, recharge, deposit, insurance, mutual funds, fund transfer, mini statement, policy, loan, account summery, investment, Life insurance, pension plan, retirement policy, travel, books ticket,SIP, RD,

Responsive Ads Here

Sunday, August 25, 2019

Bill payment कैसे करे ?


दोस्तों फिर से आपका YONO SBI में आपका स्वागत है आज हम Bill payment कैसे करे और हम कौन कौन से  बिल का भुगतान कर सकते है उसके बारे में जानेगे और साथ ही साथ इसके फायदे भी सीखेंगे , दोस्तों Digital India की इस दुनिया में सब कम आज युही फटाफट होना चाहिए ये आज के जमने की हर आदमी चाहता की कोई भी आदमी इंतजार करना ज्यादा पसंद नही करना चाहता है , जो की में हम       Mobile Recharge, Setup box recharge , Broadband, DTH, Electricity , Gas ,  Landline, Water etc बहुत सारे बिल भुगतान हम खुद से कर सकते है और कभी भी और किसी भी समय मे और कही भी रहकर आसानी से कर सकते है  |

BILL PAYMENT

Step – 1

सबसे पहले हम YONO के app को खोलकर उसमे user id या MPIN डालकर हम उसमे login होते है , और साथ ही new page के साथ yono open होता है | निचे silde करने पर Bill Payments का option आता है उसमे जाकर हम क्लिक करते है |

Step – 2

क्लिक करने के साथ ही new page खुलता है , जिसके top में BILL PAYMENT लिखा होता है एवम उसके निचे No Pending Bills होता है | निचे  side Recharge, Quick Bill Pay, Pay & Add Billers का option होता है , आपको अगर इन option में से किसी भी में बिल का भुगतान करना होता है उसमे जा के क्लिक करते है |

1. Rechage -  अगर हमें recharge करना हो तो हम recharge के option में जाते है , तो सिर्फ recharge का ही new page खुल जाता है , जिसमे Mobile, DTH, Enquiry का option आता है एवम मोबाइल में जाकर select your operator, Mobile Number, Amount डालकर select करते है , निचे आपका A/C number दिखता है | फिर next पर क्लिक करते है फिर new पगे खुल जाता है जिसमे आपको बैलेंस का पूरा Details दिख जाता है |



जिसे देख एवम check कर confirm करते है साथ ही फिर न्यू page आता है जिसमे आपके OTP डालना होता है जो आपके bank account के registered मोबाइल number में msg आता है जिसे डालते ही आपका recharge confirm हो जाता है और Recharge Transaction Successfull का notification आपके मोबाइल फ़ोन पर आता है |


2. DTH अगर हमे DTH Recharge करना होता है तो हम DTH के option में जाते है, फिर new page खुल जाता है जिसमे हम नेटवर्क provider में जाकर हम अपना नेटवर्क को select करते है और उसमे  Subscriber ID डालते है एवम साथ ही rechage का plan select करते है निचे हमारा Transaction A/C दिखता है , पूरा option fill करने के बाद next पर click करते है और new page खुलता है जिसमे  DTH recharge का details दिखाई देता है |



जिसे check कर confirm करते है साथ ही फिर न्यू page आता है जिसमे आपके OTP डालना होता है जो आपके bank account के registered मोबाइल number में msg आता है जिसे डालते ही आपका recharge confirm हो जाता है और DTH Recharge Transaction Successfull का notification आपके मोबाइल फ़ोन पर आता है |


No comments:

Post a Comment