yono sbi

Yono sbi, banking, recharge, deposit, insurance, mutual funds, fund transfer, mini statement, policy, loan, account summery, investment, Life insurance, pension plan, retirement policy, travel, books ticket,SIP, RD,

Responsive Ads Here

Tuesday, October 22, 2019

Cheque Books का आवेदन कैसे करे ?



Hello दोस्तों आपका फिर YONO sbi में आपका फिर से स्वागत है आज हम आपको yono sbi के द्वारा ऑनलाइन चेक बुक का निवेदन घर बैठे कैसे करे उसके बारे में सिखायंगे तो दोस्तों आज सभी जानते है की हम चेक बुक का उपयोग किसी को पैसा ट्रान्सफर करने, पैसा निकालने, किसी को पैसा देने इतियादी पैसे के लेन देन में tranction किया जाता है, चेक बुक एक पेपर या एक कागज का टुकड़ा होता है जिसमे भेजने वाले का नाम पता, भेजने की राशि, भेजने वाले का नाम और उसका account नंबर होता है जिसमे भेजने वाला व्यकित अपना Signature कर चेक बुक की प्रक्रिया को सम्पन्न करता है |

चेक बुक का उपयोग इसीलिए किया जाता है क्योकि हर जगह पैसो का लेन देन नही किया जा सकता है और नही कोई व्यकित ज्यादा पैसा ले के घूमता है, और साथ ही साथ व्यकित के तुरंत Presentn न होने पर यही चेक बुक की सुविधा काम आती है | चेक के द्वारा अमाउंट डालकर हम किसी व्यक्ति को आसानी से पैसा दे सकते है और एक ही समय में एक से अधिक व्यक्ति को चेक के द्वारा पैसा का भुगतान किया जा सकता है और इसे बैंक में जमाकर account में direct पैसा आ जाता है इसमें पैसा फसने और नुकसान होने की समस्या नही बहुत कम आती है, इसमें चेक Bounce होने की समस्या बहुत ही कम होता है |

Cheque Book का ज्यादातर उपयोग business वाले व्यक्ति करते है क्योकि वे बार बार नकद पैसे किसी को दे नही सकते और एक ही दिन में बहुत सारे लोगो को पैसा देना होता है इसके लिए चेक  बुक बहुत सही तकनीक होती है जिसमे 10 लाख तक का लेन देन किया जा सकता है, चेक बुक के द्वारा पैसा भेजने वाले व्यक्ति के account में ऑटोमेटिकली transfer हो जाता है |

Types of check Book-

1.     BEARER CHEQUE – Bearer Cheque में Right Side तारीख के निचे Bearer लिखा होता है, इस चेक से नकदी हम बैंक से ले सकते है और किसी को भी case निकालकार दे सकते है यह चेक कही खो जाये और किसी व्यक्ति को मिल जाये तो अगर उसमे आपका signature हो तो जिस आदमी को वह चेक मिलेगा वह आसानी से पैसा निकाल सकता है |

 

2.     ORDER CHEQUE – इस चेक का उपयोग वही कर सकता है जिसके नाम पर यह चेक बुक होता है दूसरा कोई व्यक्ति इस चेक बुक से पैसा नही निकाल सकता है |

 

3.      CROSSED CHEQUE – इस चेक में उपर से 2 क्रॉस रेखा खीच दी जाती है जिसमे की चेक जिस व्यक्ति के नाम पर दिया था, इस चेक से नकदी रकम नही निकला जा सकता है और इस चेक से direct पैसा सीधा account में आ जाता है, इस चेक से case नही निकलता है |


4.     UNCROSSED CHEQUE – इस चेक में उपर से कोई क्रॉस नही होता है इसमें से कोई भी पैसा निकाल सकता है |


5.     POSTDATE CHEQUE – इस चेक को PDC चेक भी कहते है इस चेक में आज के Date से लेकर जिस Date तक का कटा होता है उसी Date में पैसा निकाला जा सकता है, इस चेक में जो Date लिखा होता है वही मान्य होता है |


6.     STALE CHEQUE – इस चेक में जो तारीख चेक में लिखा होता है वही अगले तीन महीने तक मान्य होता है |


7.     MULTILATED CHEQUE – इस चेक की खास बात यह होती है की अगर चेक फट गया हो या कुछ चीज़ मिट गया हो तो भी बैंक में मान्य हो जाता है |


8.     GIFT CHEQUE – यह चेक तोहफा, प्रोतशाहन, ईनाम आदि प्रकार का चेक होता है | इस चेक का चार्ज कुछ ज्यादा रहता है |


9.      TRAVELLERS CHEQUE – यह चेक यात्रियों के लिए बनाया जाता है | यह चेक कही भी मान्य हो जाता है | यह चेक से बाहरी देशो से वित्त भी बदले जा सकते है |


10.      BANKERS CHEQUE – यह चेक बैंक द्वारा प्रमारित होता है, जिसमे खाताधारक की अनुपसिथी में किसी दुसरे व्यक्ति को पैसा निकल के दिया जा सकता है | इस चेक का अपमान नही किया जा सकता है , इस चेक की पेमेंट होती ही जो पहले ही  ले ली जाती है |


Step – 1


Yono sbi के app को open कर MPIN या फिर user name और password डालकर yono के app में लॉग इन होते है |

Step – 2

Login होते ही yono के पेज में हम उपर दिए गये तीन लाइन पर क्लिक कर service request में जाते है, service request का पेज खुलते ही निचे Cheques के option में जाकर क्लिक करते है |

Cheques में जाते ही Request Cheque Book में जाकर क्लिक करते है, Click होते ही select account में जाते है अपना account select कर निचे हमे कितने पेज का Cheque’ चाहिए होता है choose करते है यह चेक हमे 10,15,25,50 और 100 का मिलता है |

निचे I am पर select कर next पर क्लिक करते है, next होते ही हमे इस पेज में हमारा Registerd Address select करना होता है क्योकि हमारा पोस्ट इसी address के द्वारा आयेगा, Address submit कर next पर क्लिक करते है यहाँ पर हमे Review आता है पुरे पेज का format check कर confirm पर क्लिक करते है |

यहाँ पर एक popup का msg आ जाता है जिसमे हमारा चेक बुक का request successfully हो जाता है और हमे एक Refrence नंबर भी मिल जाता है जिसके द्वारा हम अपना चेक बुक स्टेटस चेक कर सकते है |

 दोस्तों इस तरह से हम yono sbi के द्वारा चेक बुक का request आसानी से घर बैठे कर सकते है |

   

Thursday, October 17, 2019

SBI YONO Online Books and ordering


Hello दोस्तों yono sbi में आपका  फिर से स्वागत हैं, आज हम आपको online order करने और book करने के बारे में आज हम जानकरी देंगे और साथ ही साथ यह हमारे दैनिक जीवन मे किस तरह से हमारे लिए विशेष उपयोगी हैं, यह भी जानेंगे क्योंकि दोस्तो yono एक ऐसा App या फिर Digital Savings Bank Account है, जिसके माध्यम से हम फायदा उठा सकते है , चलिये तो दोस्तों आज कुछ नया सीखते हैं ।


Online Order करना औऱ Book करना आप सभी मे सुना होगा इसमे हम खाने की चीज़ों, याता यात के साधन, मनोरंजन, रहने की उपलब्ध इतियादी चीज़ों का हम अपने समय और बजट के हिसाब से मन पसंद चीज़ चुन सकते हैं और हमारा समय के साथ हमे यह आसानी से मिल जाता हैं । हम यह नई तकनीक का आसानी से उपयोग कर हम अपना और दूसरों का समय की बचत आसानी से कर सकते हैं ।

हम आपको बता दे कि Online Book औऱ Order करने से जो चीज़ हम order या फिर book किये गये होते है वह हमें हमारी मन पसन्द चीज़ का हमे पहले से Advance Payment कर प्राप्त हो जाती हैं, जिसके लिये हमें ज्यादा अपना समय नही व्यतीत करना होता हैं जो कि कुछ ही समय मे जमे आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं और यह कार्य हम कहि भी नहीं रहकर कर सकते हैं ।

उदाहरण के तौर पर हमें कहि बहार गुमने जाना है, वहाँ जाने के लिए हम रहने के लिए hotel, station से hotel या फिर कहि ईधर उधर जाने के किये गाड़ी , खाने के लिए Food ordering इतियादी हम जाने के पहले अपनी सारी जरूरत मंद चीज़ों की योजना बना के अपना सफल यात्री बना सकते हैं ।

दोस्तो बात अब यहां पर आती हैं कि क्या हमें online Books order करना चाहिये या नहीं तो, या फिर इन सब चीज़ों से हमे नुकसान होगा कि फायदा होगा । दोस्तो इन सब चीज़ों से हमें कोई नुकसान नही होता है यह सब पहले से योजना बनाने से हमारे लिये फायदेमंद होता हैं, हमारे जरूरतमंद चीज़े हमारे नाम पर पहले से Register हो जाती हैं और उस पर किसी का हक नही हो पाता हैं और साथ ही साथ इसमे पैसो की कमी होती हैं हमें बुकिंग करने पर कुछ Beneift या फिर Caseback भी हमे मिल जाता हैं।

वहाँ पर जाकर Book करने से हमे बहुत wait करना पड़ता हैं हमारी समय का नुकसान होता हैं और तुरन्त बुक करने पर कुछ extra पैसा भी भरना पड़ जाता हैं और इसमें हमे हमारे जगह स्थान के मुताबिक अच्छे नही मिल पाते हैं और साथ ही साथ बहुत सारी मुश्किल का सामना भी करना पड़ता हैं ।

YONO Sbi App में Books और Order की बेहतरीन Facility हैं इसके Book और order के option में जाकर हम Property, Book Train, Tickets, Holiday weekand, Food, Entertainment, Cabs and Car fentals इत्यादि हम Book कर सकते हैं । दोस्तो यहां से Book से बुक करने के लिए Yono को open कर Books & order के option में जाते है, हमे जिस चीज़ की जरूरत है उस पर click कर उसका icon खुल जाता हैं वहा से हमे उस site में चले जाते हैं फिर वहा से मन पसन्द चीज़ Price और Details देखकर Book करते हैं ।



Monday, October 14, 2019

Yono Sbi से करे स्वयं का दुर्घटना बीमा योजना |


दोस्तों फिर से आपका हमारे yono sbi के में आपका हार्दिक स्वागत है आज के इस post में हम yono से Personal Accident Inusrance यानि के स्वयं का accidental जीवन बीमा करने के बारे में आज हम आपको सिखायेंगे, दोस्तों दुर्घटना कभी भी किसी भी के साथ किसी भी समय घट सकती है जिसमे व्यक्ति की अपनी जान गवानी पड़ती है ऐसे समय में व्यकित अगर अपना कोई स्वयं का जीवन बीमा कराया होता है तो उसके Family वाले को उनके insurance का प्रीमियम amount उन्हें मिल जाता है चलो दोस्तों फिर आज कुछ नया जानते है और सिखते है |


दोस्तों बीमा करने के लिए हमे ज्यादा कुछ टेंशन लेना वाला काम नही करना पड़ता है यह बहुत ही आसनी से हम अपना या फिर किसी और चीज़ का बीमा हम कर सकते है यह हम आपको personal accident inusrance के बारे में  बात करेंगे अगर क्योकि दोस्तों insurance अलग अलग प्रकार की होती है जैसे की Bike Inusrance, Car Inusarance, Helath Inusarance, life Insurance, House, Bushiness इत्यादी बहुत सारे inusarance होते है, जिनमे अलग अलग प्रकार के बीमा का योजना के फायदे हमे मिलते है |

Personal accident एक साल का होता है जिसमे हमे आपको कुछ कम बहुत ही प्रीमियम amount भरना पड़ता है और उसके बदले बीमा का amount बहुत ही ज्यादा होता है और यह व्यकित के Nominee जिसे भी वह अपने घर वाले को बनाया होगा उसके द्वारा claim करने पर उन्हें बीमा amount मिल जाता है  इसे दोस्तों शार्टकट में PAI insurance कहते है, यह insurance करने पर एक bond पेपर मिल जाता है जिसमे हमे सिर्फ एक साल के लिए vaildity रहता है जिसमे चालू होने की तारीख से लेकर अंतिम तारीख तक रहता है और बीमा का प्रीमियम amount और insurance amount रहता है और उसमे नॉमिनी का नाम रहता है जिस व्यक्ति का insurance रहता है उसे कुछ हो जाने पर बीमा amount नॉमिनी वाले व्यकित को मिल उनके account मिल जाता है |

Step - 1

Yono sbi app को MPIN या फिर user id के द्वारा login करते है, login होते ही हम yono के पेज में जाते है जहाँ पर हम Insurance के option में जाकर click करते हैं।

Step - 2

Click करते ही My Insurance का नई पेज खुल जाता है जिसमे हम Buy A Policy में जाकर cick करते हैं, click करते ही फिर से new पेज open होता है जहाँ पर बहुत सारे अलग अलग Insurance होते है यहा पर हमे PAI इन्सुरेंस करना है तो हम Personal Accident Insurance में जाकर cilck करते है।

Step-3

इस पेज में हमे Insurance के सारी detail दिखाई देती है जिसके Terms and conditions पड़कर उसमे Right का blue tick कर next पर क्लिक करते है।

क्लिक होंते ही नई पेज खुल जाता है जहा पर हमें PAI Insurance की details दी जाती है जिसे पढ़कर समझकर उसमे click करते है, क्लिक होते ही PAI की सारी Key Features, coverages, औऱ FAQs details होती है।

दोस्तो इस PAI Insurance में व्यक्ति के मृत्यु होने पर ही coverage amount pay होगा, और यह insurance सिर्फ 18 साल से 65 साल तक के व्यकितयो के लिये है।

Step - 4

निचे Get A Quote पर क्लीक करते है, जहा पर PAI की पूरी प्रक्रिया चालू होती है जिसमे अलग अलग premium amount होते है 100, 200, 500, 1000 और Sum Insured amount 2l, 4l, 10l, 20l होता है

नीचे साइड Policy की start date और end date रहता है यह policy की validity एक साल का रहता है, policy complete होने के बाद फिर से इसे open करवाना पड़ता है Step - 1
Yono sbi app को MPIN या फिर user id के द्वारा login करते है, login होते ही हम yono के पेज में जाते है जहाँ पर हम Insurance के option में जाकर click करते हैं।

नीचे साइड Policy की start date और end date रहता है यह policy की validity एक साल का रहता है, policy complete होने के बाद फिर से इसे open करवाना पड़ता है इसमें Policy रिन्यूअल नही होती है |

Step – 5


Next होते ही न्यू पेज आ जाता है जिसमे Additional Details PAI का रहता है Name, Birthday, Gender, Email id, Mobile Number, PIN code, Hometown Address, Sum Insured इत्यादि चीज़े चेक कर नेक्स्ट करते है, जिसमे हमे नॉमिनी Details submit कर accept the Declaration पर tick कर next करते है |

यहाँ पर आपको Payment Details submit करना होता है, जहां पर account select कर Pay करना होता है और processd पर क्लिक करते ही हमारी पालिसी की प्रक्रिया पूरी हो जाती है, और हमे हमारे फ़ोन पर ही पालिसी की कॉपी और yono में हमारी पालिसी my Insurance में आ जाती है |